कोल्ड्रिफ’ से 21 बच्चों की मौत के मामले में फैक्टरी मालिक गिरफ्तार,चेन्नई से ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश लाएगी एसआईटी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ से 21मासूम बच्चों की मौत ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है।इस मामले में बढ़ते जनाक्रोश के बीच मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने चेन्नई से श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया गया है।

भोपाल/छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ से 21मासूम बच्चों की मौत ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है।इस मामले में बढ़ते जनाक्रोश के बीच मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने चेन्नई से श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया गया है। SIT ने यह कार्रवाई बुधवार देर रात की। चेन्नई में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश लाया जा रहा है।
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सील
गौरतलब है कि इस मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि रंगनाथन गोविंदन की कंपनी द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ सिरप में जहरीले और मिलावटी केमिकल्स थे, जो बच्चों में किडनी फेलियर का कारण बने। SIT ने चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित इस जहर को बनाने वाली कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि SIT के हाथ कई अहम दस्तावेज भी लगे हैं।
10 सदस्यीय SIT टीम की कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 सदस्यीय SIT का गठन किया था, जो पिछले कई दिनों से चेन्नई और आसपास के इलाकों में जांच कर रही थी। छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके साथ ही, जबलपुर में सिरप के डिस्ट्रीब्यूटर कटारिया फार्मास्यूटिकल्स के ऑफिस पर भी छापेमारी की गई, जहां से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक, यह सिरप ओडिशा और पुडुचेरी तक पहुंचा था, जिसके बाद वहां भी जांच तेज कर दी गई है।
What's Your Reaction?






