जहाँ सपने बनते हैं व्यवसाय: मध्यप्रदेश स्टार्टअप सेंटर की क्रांति

मध्यप्रदेश अब केवल परंपरा और संस्कृति का केंद्र नहीं, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का तेजी से उभरता हुआ हब बन चुका है। राज्य के MP MSME विभाग के अंतर्गत कार्यरत MP Startup Centre ने वित्तीय वर्ष 2024–25 में प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा और गति दी।

Oct 7, 2025 - 12:10
Oct 7, 2025 - 16:20
 0  7

भोपाल। मध्यप्रदेश अब केवल परंपरा और संस्कृति का केंद्र नहीं, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का तेजी से उभरता हुआ हब बन चुका है। राज्य के MP MSME विभाग के अंतर्गत कार्यरत MP Startup Centre ने वित्तीय वर्ष 2024–25 में प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा और गति दी। इस दौरान DPIIT मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या 4,012 से बढ़कर 6,069 और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स की संख्या 1,864 से बढ़कर 2,892 हो गई। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि प्रदेश में युवा और महिलाएँ अब केवल सपने देखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्हें साकार करने का मंच मिल रहा है।

इस बदलाव की सबसे सशक्त कड़ी रहीEntrepreneur-in-Residence (EIR) योजना

MP MSME मंत्री चेतन्य कश्यप जी के विज़न के तहत MP Startup Policy and Implementation Scheme 2025 में लाई गई। इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टार्टअप्स को 10,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता एक वर्ष तक, यानी कुल 1.20 लाख रुपये, प्रदान की जाती है। इसके अलावा, लीज़ रेंटल सहायता, निवेश पर सहायता, रोजगार सृजन प्रोत्साहन और बिजली शुल्क प्रतिपूर्ति जैसी वित्तीय सुविधाएँ भी स्टार्टअप्स के शुरुआती चरण में उन्हें मजबूती प्रदान कर रही हैं। एमपीएलयूएन ने पाँच SEBI मान्यता प्राप्त AIFs के माध्यम से 3.03 करोड़ रुपये का राज्य निवेश सुनिश्चित किया, जिससे अब तक कुल 10.90 करोड़ रुपये का निवेश मध्यप्रदेश आधारित स्टार्टअप्स में हुआ। साथ ही, MP Startup Centre ने 170 स्टार्टअप्स और एक इन्क्यूबेटर को 4 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। प्रदेशभर में आयोजित महिला उद्यमिता सम्मेलन, स्टार्टअप क्लीनिक, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में MP Startup Centre ने स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और निवेशकों से जुड़ाव के अवसर प्रदान किए। आज मध्यप्रदेश नवाचार और उद्यमिता का “स्टार्टअप हब” बन चुका है, और MP MSME विभाग के अंतर्गत MP Startup Centre की सक्रिय पहल युवा और महिला उद्यमियों को अपने सपनों को पंख देने का अवसर दे रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0